ज़िला चित्रकूट में महिला शोषण का एक और गंभीर मामला सामने आया है। कर्वी ब्लॉक के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी 15 सितम्बर की रात घर से लापता हो गयी। जब माँ की आँख खुली तो उन्होंने अपनी बेटी को ढूँढना शुरू किया। आसपास हर जगह तलाशने पर भी जब बेटी नहीं मिली तब परिवार ने ग्रामीणों को इकट्ठा किया और कर्वी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ये भी देखें – लखीमपुर खीरी : दलित बहनों को दुष्कर्म के बाद पेड़ से लटकाया, देशभर में फैली दहशत
17 सितंबर को पुलिस ने किशोरी को बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पाया और तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता की मेडिकल जांचें इत्यादि हो गयी हैं और उसका इलाज चल रहा है।
चित्रकूट एस पी अतुल शर्मा का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उससे आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ये भी देखें – छतरपुर : नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, 2 महीने बाद भी कोई कार्यवाही नहीं
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’