जिला चित्रकूट के रामनगर गांव की 18 वर्षीय डांसर अंतिमा जो भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्ही के गाने ज़्यादा सुनना पसंद करती हैं।
अंतिमा का कहना है कि उन्हें डांस करने का बचपन से शौक था। वह फोन में यूट्यूब से डांस सीखती और करती हैं। साथ ही कॉमेडियन का रोल भी करती हैं। बीर महोत्सव में उन्हें डांस करने का मौका मिला था। वह कहती हैं की उन्हें अलग-अलग अवॉर्ड भी मिला है। पहला अवॉर्ड कर्वी इण्डिया लाइव न्यूज चैनल से मिला था। दूसरा बीर महोत्स्व से मिला और तीसरा भैरमपुर महोत्स्व से मिला।
ये भी देखें – छत्तीसगढ़ : लोककला मंच नाचा पार्टी की जया साहू से बातचीत
अंतिमा आगे बताती है कि वह किसी की कॉपी नहीं करती हैं। अपना खुद का स्टेप कर के डांस को प्रस्तुत करती हैं। मेकअप का भी उन्हें बहुत शौक है और मेकअप भी वह खुद करती हैं।
अंतिमा कनौजिया के नाम से उनका यूट्यूब चैनल है जो अपनी डांस की वीडियो को अपलोड कर के अपने फैंस तक पहुँचाना चाहती है। ज़्यादातर उनके शार्ट वीडियो अपलोड किया जाता है। आगे वह डांस में काम करना चाहती हैं। उनकी मम्मी उनको बहुत सपोर्ट करती है। आगे उनका सपना यही है की एक अच्छी डांसर के साथ-साथ एक एक्ट्रेस बने अपना नाम रौशन करे साथ ही चित्रकूट जिले का भी।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : कला के जादूगर तेजू प्रजापति बेजानों में डालते हैं नई जान
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’