खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: राशनकार्ड से कट गया नाम, छिन गया निवाला

चित्रकूट: राशनकार्ड से कट गया नाम, छिन गया निवाला

जिला चित्रकूट ब्लॉक मऊ गांव बरियारीl यहां एक साल पहले पात्र लोगो के राशन से नाम कट गये हैंl तीन परिवार के नाम काटे गए थे कई बार ऑनलाइन करवाने के बाद भी अभी तक नहीं जोड़ा गया हैl ये ऐसे परिवार हैं जिनका जीवन यापन मजदूरी पर ही चलता है कोई नौकरी नहीं न ही खेती बारी हैl पर इनको फ्री वाला गल्ला भी नही मिल रहा हैl गरीब कल्याण योजना का गरीब जनता लाभ नही उठा पा रही हैl जहाँ ग्रामीणों को लॉकडाउन में फ्री में राशन दिया जा रहा था वहीँ इन परिवारों का राशन कार्ड से नाम ही काट दिया गयाl एक परिवार मे पांच लोग हैं सभी का आधार कार्ड भी हैl

इनका आरोप है की अगर कोटेदार के पास जाते हैं तो उस समय बोल देते हां हम जुडवा देंगे पर यही कहते एक साल बीत गयाl बाकी ग्रामीणों को गेहूं चावल चीनी फ्री में मिल रहा है पर उन लोगों को पता नहीं क्यों नहीं मिल रहा हैl जिस दिन काम न लगा तो उस दिन बच्चे भूखे सो जाते हैंl इनका कहना है कि गल्ला के लिए वह लोग वैक्सीन भी लगवा लिए की सायद इससे भी नाम जुड़ जायेl गरीब जनता हर तरह से झेलती है कोई सुनने वाला नही हैl
सोचने की बात है जिस लॉकडाउन में लोगों का रोजगार छीन गया लोग बेरोजगार हो गये उसका एक ही सहारा था राशनकार्डl उसमें भी लोगों के नाम काट दिए जाने से उनके मुंह का निवाला छीन गया. जबकि सरकार का आदेश था की एक देश एक राशन कार्ड योजना के माध्यम से देश के नागरिक किसी भी राशन की दुकान से राशन की प्राप्ति कर सकते हैं। लेकिन इन परिवारों को यहाँ भी निराशा हाथ लगी

आपको बता दें की एक देश एक राशन कार्ड योजना 32 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लगभग 69 करोड लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है। अब वह सभी श्रमिक जो अपने परिवार से दूर रहकर काम करते हैं वह भी अपना राशन आंशिक रूप से प्राप्त कर सकते हैं और उनका परिवार जहां रह रहा है वह भी अपना राशन वहां से ले सकते हैं।चित्रकूट: राशनकार्ड से कट गया नाम, छिन गया निवाला

कोटेदार का कहना की इन तीन परिवारों का नाम उन्होंने अपने तरफ से विभाग में दिया है पर पता नहीं क्यों नहीं जुड़ पा रहा।

सप्लाई इंस्पेक्टर का कहना है की इस समय मऊ ब्लाक में 56 गांव हैंl सभी गांव कोटा गरीब कल्याण योजना के तहत फ्री में दो बार महीना में सब को गेहूं चावल दिया जाता हैl जो अत्योदय कार्ड है उसमें चीनी तीन किलो दिया जाता है जिनका नाम कट गया है वह आनलाइन करवाएं और मऊ में आकर जमा करेंl फिर नाम जोड़ा जाएगाl

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।