चित्रकूट: कोरोना वायरस से बचने के लिए फ्री में बांटे जा रहे मास्क कोराना वाइरस के कारण इस समय मेडिकल स्टोरो मे सेनेटाइजर माक्स तो मिलना ही बंद हो गया अगर मिल भी रहा है तो इतने हाइ फाई रेटो मे की गरीब लोग उसे खरीद ही नहीं सकते और इतना हाइलाइटर कर दिया मास्क को की जैसे बहुत जरूरी है मास्क इस समय 25 रूपये से लेकर दो सौ तीन सौ का मिल रहा है हर किसी को ये लग रहा है माक्स लगाना जरूरी है बजारो मे माक्स की बढती किमत को देखते हु चित्रकूट जिले के तरौहा कस्बे के रामलोचन कुशवाहा ने फ्री मे गरीबों को माक्स वितरण करने को सोचा और वंओ कपडा खरीद कर पूरा घर मिलकर माक्स बनाने लगे जिनको मशीन चलानी आती वो मशीन चलाते कुछ धागा काटते कपडा काटते और दिनभर अपना इसी काम मे लगा देते रामलोचन ने बताया बजार मे माक्स बहुत महगा बिक रहा है मैने सोंचा गरीब लोग कैसे खरीदेंगे तब मैने घर मे बनाना शूरू किया इसतरह हमारा लाँकडाऊन मे समय भी कट जाता है और कुछ काम भी हो जाता है डाक्टरों का कहना है माक्स से जरूरी है एक मिटर की दूरी रखे बात करते समय एक दूसरे की मू की भाप न लगे खाँसते और छीकते समय मूह मे कपडा या हांथ रखे माक्स उनके लिए जरूरी है जो किसी बिमारी से ग्रेसित है