खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: “नेता जी आए और गाँव में हैंडपंप लगवाने का वादा करके गायब हो गए!” | UP Polls 2022

चित्रकूट: “नेता जी आए और गाँव में हैंडपंप लगवाने का वादा करके गायब हो गए!” | UP Polls 2022

ज़िला चित्रकूट के गाँव रेहुंटिया में ग्रामीण पिछले कई सालों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में पानी के लिए दो हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन दोनों ही हैंडपंप ख़राब पड़े रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रधान से लेकर नेता-मंत्रियों तक से गाँव में पानी की समस्या को दूर कराने के लिए कहा, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हुई। जब-जब चुनाव आता है तब-तब वोट मांगने के लिए नेताओं की भीड़ लग जाती है। और ग्रामीणों से गाँव में विकास होने की भी बात कही जाती है। लेकिन चुनाव ख़तम होते ही सारे नेता और सरकार अपने वादे भूल जाते हैं।

ये भी देखें – आम बजट का जवाब इस बार के चुनाव में देंगे : किसान यूनियन | UP Elections 2022

इस विधानसभा चुनाव में ग्रामीण चाहते हैं कि सरकार चाहे जिस किसी की भी आए, पर गाँव में पानी की समस्या दूर होनी चाहिए। ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस बार वो उसी को वोट देंगे जो उनके गाँव में विकास लाएगा।

ये भी देखें – क्या इस चुनाव के बाद बदलेगी किन्नरों की स्थिति ? | UP Elections 2022

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)