खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: महुए के पत्ते की थाली बेचने वाले मजदूर खा रहे नमक चावल

चित्रकूट: महुए के पत्ते की थाली बेचने वाले मजदूर खा रहे नमक चावल

चित्रकूट: महुए के पत्ते की थाली बेचने वाले मजदूर खा रहे नमक चावल: जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव कोल मजरा संत नगर यहां महुए का पत्ता तोड़कर झांसी पैसेंजर से प्रयागराज बेचने ले जाते रहे जबसे लाक डाउन हुआ है तब से धंधा खत्म हुआ इस कारण से पत्ता वाले 100 लोग होंगे सिर्फ लोगों का राशन कार्ड बना है और लोगों का ऑनलाइन करवाया गया इस समय उनके घर में खाने के लिए नहीं है कभी कोई राशन दे जाता है तो चावल नमक खा लेते हैं इस तरह की स्थिति है कभी कबार खाना देते हैं बच्चों को दे जाते हैं और सयाने लोग ऐसे ही रह जाते हैं इस तरह की स्थितियां हैं उनके घर में इस समय खाने के लिए नहीं यहां के लोगों का कहना है

ऑनलाइन राशन कार्ड का तो हो गया है पर कोटेदार 3 महीना बाद गल्ला देने के लिए कह रहे हैं इस तरह की स्थिति में हमारे बच्चे भूखे मर जाएंगे जब से लाभ हुआ है तो शादी विवाह पूरा नहीं तो दोना पतरी ले जाते रहे और वही काम करते रहे कुछ न कुछ धंधा चलता रहा है खाने के लिए कुछ भी सहारा नहीं है कोई नेता नागरिया समाजसेवी 5 किलो गला दे देते हैं तो बस दो ही मीटिंग का खाने के लिए होता है इसके बाद भूखे ही रहना पड़ता है लंबा परिवार है ढाई किलो चावल एक बार में लग जाता है घर पर इस तरह की स्थितियां हैं

सरकार के तरफ से हम लोगों को कुछ लाभ नहीं मिला है जो धंधा भी था वह क्लॉक डाउन के वजह से बंद हुआ कोटेदार बुद्धि लाल का कहना है उस मोहल्ले में चार ही कार्ड बना है वैसे तो पात्र सभी हैं पर ऐसा कोई नियम नहीं है कि हम सबको राशन दे पाए यदि सरकार के तरफ से और कल आएगा तो हम सबको गल्ला देंगे अभी तो जिनके पास कार्ड जॉब कार्ड है तो उन्हीं को फ्री गल्ला दिया जा रहा है |