खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट: कच्चा घर गिरने से माँ और दो बच्चों की मौत

चित्रकूट: कच्चा घर गिरने से माँ और दो बच्चों की मौत

चित्रकूट जिले में लगातार बारिश होने से कच्चे घर गिर रहे हैं और उससे कई घटनाएं भी हो रही हैं। हाल ही में 17 सितंबर को बारिश के कारण घर गिरने की वजह से गांव करही में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है। घटना शाम के चार बजे की है। जब गांव वालों द्वारा मलवा हटाया गया तब तक माँ-बेटी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद चित्रकूट के डीएम भी मौके पर पहुंचे थे।

करही गांव के निवासी अजय सिंह की पत्नी यशोदा, 25 वर्ष और पुत्र ऋषि 5 वर्ष, और रिया उम्र 3 वर्ष की इन तीनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

मऊ के हरि प्रसाद लेखपाल का कहना है कि मृतिका यशोदा के पति के खाते में चार – चार लाख रूपये भेज दिए गए हैं। वहीं चित्रकूट के डीएम शुभ्रान्त शुक्ला का कहना है कि जल्द ही मुआवज़ा दिया जाएगा।

ये भी देखें :

चित्रकूट और बांदा में दीवार गिरने से हुई मौतें

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)