खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: 16 लोगो की जांच में 14 लोगों की अब तक जांच रिपोर्ट आई नेगिटिव 

चित्रकूट: 16 लोगो की जांच में 14 लोगों की अब तक जांच रिपोर्ट आई नेगिटिव 

चित्रकूट: 16 लोगो की जांच में 14 लोगों की अब तक जांच रिपोर्ट आई नेगिटिव :कोरोना वायरस इस समय देश में महामारी का रूप धारण कर चूका है और लॉक डाउन के दौरान सभी राज्य के हर एक जिले में सभी तरह की व्यवस्था लागू कर दिया गया है और पुलिस प्रशासन की भी सख्त निगरानी है, तो वहीं इसी को लेकर उतर प्रदेश के चित्रकूट जिले में कोरोना वायरस के संक्रमन से बचाने के लिए यहाँ के जिला अधिकारी और एसपी ने 26 अप्रैल 2020 यानी सोमवार के दिन जिले की सीमओं पर निरिक्षण कर के और भी सख्ती बढा़ दिया है|

जिला चित्रकूट, ब्लाक मऊ के  कोलमजरा गांव में कोरोना वायरस की जांच करने सी.एम.ओ सहित आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव को सेनेटाइज करवा दिया था। फिलहाल सभी 12 लोगों की पहली सैम्पल रिपोर्ट नेगिटिव आई है। सीएमओ विनोद यादव ने बताया कि खुशी की बात है कि सभी 12 लोगों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है और पुनः दूसरा सैम्पल भेजा जाएगा और रिपोर्ट के बाद विभाग पूर्णतया आश्वस्त होगा। फिलहाल चित्रकूट के लिए ये राहतभरी खबर है जो कि चित्रकूट को सुरक्षित बनाये हुए है।

इसके अलवा और 17 सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं वही लोग हैं जो बरगढ़ व मऊ क्षेत्र के गांव के हैं इनके दो रिश्तेदार प्रयागराज शंकरगढ़ में हैं ये लोग अपने रिस्तेदारी गांव कापारी, ब्लाक शंकरगढ में तेरही खाने गये थे जहाँ दो कोरोना के मरीज पॉजिटिव पाये गये है| इनमें से दो की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। 

जानकारी के अनुसार ये भी पता चल रहा है की कोरोना वायरस से बचने के लिए और अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए एसपी अंकित मित्तल ने पहल की है इसके लिए जिले के सभी पुलिस कर्मियों को विटामिन सी की गोली नियमित रूप से प्रोयोग करने को भी कहा गया है क्योंकि जैसा हम सभी जानते है की कोरोना से बचने के लिए पुलिस कर्मी दिन रात कम कर रही है जिले में अलग अलग जगह पर इनकी भी डियूटी लगी है,तो वह भी सुरक्षित रहे सकें|

 

21 हजार गोलियां एसपी को सौपा गया है मेडिकल स्टोर वाले ने बताया की सभी पुलिस कर्मियों को दे दिया जाएगा|