खबर लहरिया Blog टीकमगढ़: गैस सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी भयंकर आग

टीकमगढ़: गैस सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी भयंकर आग

टीकमगढ़: गैस सिलेंडर में लीकेज होने से घर में लगी भयंकर आग :लॉक डाउन के चलते गरीबों के घरों में खाने के लिए वैसे भी लाले पड़े हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस समय आग की बहुत ज्यादा गंभीर समस्याएं देखने को मिल रही है| ऐसा ही एक मामला है मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव खरों का जहां 28 अप्रैल को दोपहर में अचानक चाय बनाते समय महेंद्र तिवारी के घर में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई| जिसमें घर पर रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया| अचानक आग को जलते देख उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया लेकिन आग इतनी तेज बढ़ चुकी थी कि काबू पाना मुश्किल था और उन्होंने तुरंत थाना लिधौरा को सूचना देकर फायर ब्रिकेट मंगवाई तब आग में काबू पाई गई|

महेंद्र तिवारी का कहना है की हमारे घर में रखा सामान, गेंहु, कपड़ा और  15-20-हज़ार रुपये  सहित घर का पुरा सामान जल गया है, जिससे लगभग हमारा 2 लाख का नुकसान हुआ है हम लोग इतना मेहनत मजदूरी कर के अपना घर खर्चा चलाते है लेकिन अचानक एसा हो गया कि हम लोगों को पता ही नहीं चल पाया| आग लगने के बाद पता चला इसकी जानकारी हमने जल्द लिधौरा थाना में दी थी

हम सरकार से यही कहना चाहते हैं की हमें कुछ सहायता राशि दी जाए जिससे हम अपना भरण पोषण कर सकें। इस लॉक डाउन में हम कही जा भी नही सकते है अब हम अपने घर का कैसे खर्चा चला पाएंगे 

 

थाना लिधौरा पुलिस केडी यादव पद हैड कांस्टेबल अधिकरी का कहना है कि गाँव खरों में महेंद्र  तिवारी के घर में गैस सिलेंडर से आग लगी है इनका नुकसान भी काफी हुआ है| जिसका सर्वे  पटवारी करेगा जितना नुकसान हुआ है शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी|

पटवारी मनीष दुबे का कहना है की हमें सूचना मिली थी हम वहां पर गए थे उन्होंने बताया है की गैस सिलेंडर से आग लगी है बता रहे हैं कि 2लाख  के लगभग नुकसान हुआ है, जिसका सर्वे कर लिया है और जमा करेंगे तहसील में तहसीलदार महोदय की गाइडलाइन के अनुसार  उनको सहायता राशि दी जाएगी|