जिला चित्रकूट ब्लाक मनिकपुर गांव खिचड़ी कलोनी के लोगों लोगों का कहना है कि हमें 6 महीना पहले एक शौचालय की क़िस्त तो ₹6000 मिला था तो हम बनवाएं थे लेकिन वो इस समय शौचालय अधूरी पड़ी हैं और दोबारा शौचालय की क़िस्त का पैसा नहीं आया
तो हम सभी लोग बहुत परेशान हैं क्योंकि घर की लड़कियां और बहू बेटिया बहार जाने में परेशानी होती है 2 किलोमीटर जंगल में जाते है इसीलिए हम कई बार ब्लॉक वापसी होगा हम हैं मगर अभी कुछ सुनवाई नहीं हो रही करें कि आजकल मैं चेक मिल जाएगा जब मैं प्रधान से बात की उनका कहना है कि सरकार के तरफ से बजट नहीं आ रहा था इसलिए शौचालय का पैसा नहीं मिलता है
महोबा: कुलपहाड़ कस्बा के सार्वजनिक शौचालय बन कर तैयार, ताला खुलने का है इंताजर
जब उन लोगों का चेक मिल जाएगा आ गया है लोगों का पैसा शौचालय बन जाएगा सभी लोग ब्लॉक पर पहुंचे थे 7 फरवरी 2020 को शिकायत करने की हमारी दूसरी क़िस्त नहीं आई है हम सभी महिलाये मिलकर अधिकारी के पास आये है बीडीओ के पास की हमारी दूसरी क़िस्त आये ताकि हम लोग अपने अधूरे शौचालय को पूरा बना सके रिंकी का कहना है की हम लोग दूसरे के खेतो में जाते है और लोग वहा से भगाते है बोलते की हमारे खेतो में क्यों आये हो तो भगा देते है हम सभी लोग बहुत परेशान हो जाते है
कभी रात में ही जाना पड़ता है क्या करे इतनी समस्या है हमारे गाँव में शौचालय को लेकर के अधिकारी का कहना है की इन लोगो की दूसरी क़िस्त भी आ गयी है और जिन लोगो को दूसरी क़िस्त नहीं मिली है उसको दिखवाते है जांच कर के उनकी भी क़िस्त भेजवा देंगे ये कार्य जल्द से जल्द होगा सभी लोगो को मिल जायेगा क़िस्त और प्रधान द्वारा शौचालय भी बनवा दिया जायेगा ये लोग हमारे पास आये थे सभी महिलाये शिकायत के लिए इस शौचालय का काम अभी चल रहा है लोगो क़िस्त आने लग रही है इसको जल्द ही पूरा करवाया जायेगा