खबर लहरिया कोरोना वायरस चित्रकूट: कोरोना से कैसे करें बचाव? सुनिए लोगों की जुबानी

चित्रकूट: कोरोना से कैसे करें बचाव? सुनिए लोगों की जुबानी

कोरोना बचाओ को लेकर चित्रकूट की 70 परसेंट लोग जागरूक दिख रहे हैं वो लोग मास्क लगा रहे हैं हांथ धो रहे हैं बार बार घर से बाहर कम निकल रहे हैं गलियों मे संनाटा नजर आ रहा है बच्चे बडे ग्रुप मे बहुत कम दिखाई दे रहे हैं लोगों का कहना है सरकार हमारी सुरक्षा के लिए ही येसब कर रही है हम जितना बचाओ करेंगे उतना हम अपने और अपने परिवार को बचा पाएंगे हम इस पर पालन कर रहे हैं करोना को भगाने उससे लडने का एक ही उपाय है खुद को आईसुलेट करे घर से बाहर ही न निकले हमारी जिन्दगी रहेगी तो हम फिर कमाएंगे अगर जिन्दगी ही नही बचेगी तो क्या कर लेंगे ये बचाव हमारी अपनी सुरक्षा के लिए ही और हम अपना बचाव करके अपने परिवार को भी बचा सकते हैं ये बिमारी महामारी अजीब है ये छूने से फैल रही है ये भी कहा जा रहा है दूर से बात करे एक मिटर की दूरी होनी चाहिए हांथ या गले न मिले नमस्ते करे बाहरी लोग घर न आए न ही कोई किसी के यहां इस समय जाएं 21 दिन हमारी जिन्दगी के लिए हमें आई सुलेट किया गया है हम इसका पालन करते हैं