जिला चित्रकूट ब्लॉक रामनगर गांव बंसिग का पुरवा, डारिया के लोगों ने बताया कि उनके यहां 50 परिवार रहते हैं। गांव में किसी भी तरह का विकास नहीं हुआ है। न सड़क है, न नाली और न ही साफ़-सफाई। लोगों को आवास भी नहीं मिला है। कई बार लोगों ने विकास की मांग की पर कुछ नहीं हुआ। इस बारे में हमने विकासखण्ड अधिकारी धनंजय से बात की। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से आवास आया था और वृद्धा पेंशन का कैम्प भी लगा था। वह कहते हैं कि ये सब काम तो लोग खुद भी करवा सकते हैं। यह काम लोग ग्राम सभा प्रधान से भी करवा सकते हैं। वहां पर सरकार के नियम के हिसाब से विकास होता है। गांव में विकास के लिए प्रधान व सचिव ज़िम्मेदार होते हैं।
ये भी देखें –
ग्रामीणों इलाकों में मनरेगा मज़दूरों को महीनों-सालों से नहीं मिला वेतन, न मिला रोज़गार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)