पैसों के चक्कर में क्या चित्रकूट के लड़के ने की धोकेबाज़ी?
बुम्बई से आई ममता नाम की एक महिला का आरोप है की 24 फरवरी 2019 मे चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र का अमित शुक्ला नाम के एक लड़के ने मुझसे शादी करी पहले वो दो साल से मेरे साथ रिलेशनशिप मे था फिर हमने शादी कर ली लेकिन मई के महीने मे वो कही बिना बताए गायब हो गया मैने बहुत ढूढा तो पता चला वो इलाहाबाद मे है|
मै इलाहाबाद गई और उसे लेकर बुम्बाई जा रही थी तो वो रास्ते मे ट्रेन से कूद गया, मेरा फोन पर्स पैसा और जेवर लेकर मेरा पति चला गया
जब मै उन्हें ढूंढने गयी तो वो नहीं मिला मै वहां दो दिन रुकी भी रही लेकिन फिर मैं वापस आयी |
अब मै चित्रकूट में सम्पत पाल का सहारा लिए हुए हूँ , मैं उनके साथ थाने गयी थी लेकिन पुलिस तब भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है बस सब टिपण्णी कर रहे है |
ममता ने पूरी बात बताने हुए बताया कि उसने अमित से बोला भी था कि हम दोनों की उर्म मे बहुत अंतर है
मैने उसे मना किया मै शादी नहीं कर सकती लेकिन वो उस टाइम नहीं माना और जहर खा लिया तब मुझे मजबूरी मे ये समझौता करना पड़ा|
मै बीस साल से किसी और के साथ रिलेशनशिप मे भी थी जिससे मेरी दो बेटियां है |
अमित से शादी करने के बाद मेरा उस बीस साल का रिश्ता खत्म हो गया और तो और मै बच्चों के नज़रो मे गिर गई मेरा सब कुछ चला गया पैसा,जेवर, इज्ज़त फिर भी अंत में धोकेबाज़ी ही मिली |वाराणसी जिले में पैसा दोगुना करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी
अमित के दादा जी यानी बुन्देली मे बाबा जी का कहना हमे इस बारे कुछ नहीं पता आचानक ममता नाम की महिला ने हमारे गांव मे आकर बवाल कर दिया |पूरे गांव को इकट्ठा कर लिया |
चित्रकूट एस पी अंकित मित्तल का कहना है कि यह मामला महारास्ट्र का है
हमारे अंडर मे नहीं फिर भी हम इन्सानियत के नाते सहयोग कर रहे हैं ममता ने भी बताया समाज तो उर्म को लेकर ताने टीका टिप्पणी कर रहा था पूलिस ने भी मेरी उम्र को लेकर मुझे अपमानित करने मे कसर नहीं छोड़ी थी |