खबर लहरिया Blog चित्रकूट : साल भर से नदी में फेंका जा रहा कूड़ा, गंदगी से बढ़ा बीमारी का डर

चित्रकूट : साल भर से नदी में फेंका जा रहा कूड़ा, गंदगी से बढ़ा बीमारी का डर

गाँव में लगातार गंदगी का ढेर जमा होने की वजह से ग्रामीणों में बीमारी फैलाने का डर बन गया है।

garbage

गंदगी का ढेर

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना और कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को नहीं मिलता। गंदगी और कूड़े के ढेर लोगों के स्वास्थ्य पर असर डाल उन्हें बीमार करते हैं। चित्रकूट जिले के ब्लॉक मऊ नगर पंचायत में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ब्लॉक मऊ नगर पंचायत में हमेशा नदी के पास कूड़े का ढेर देखने को मिलता है। हज़ारों लोग इस रास्ते से रोज़ाना निकलते हैं।

ये भी देखें – चित्रकूट: “नेता जी आए और गाँव में हैंडपंप लगवाने का वादा करके गायब हो गए!” | UP Polls 2022

फैली गंदगी की वजह से ग्रमीणों को होती परेशानी

गाँव मवई कला में रहने वाले ग्रामीणों से हमने बढ़ती गंदगी और उससे होती परेशानियों के बारे में बात की। लोगों ने बताया कि पूरे ब्लॉक, सब्ज़ी मंडी और नाली सब कूड़े-कचड़े से भरी रहती है। गंदगी इतनी की निकलना मुश्किल होता है। एक तरफ कोरोना महामारी और दूसरी तरफ गंदगी से होने वाली बीमारी का खतरा। ग्रामीणों ने आगे कहा, गाँव में बहने वाली सिंघानिया नदी में साल भर से कूड़ा फेंका जा रहा है। लोगों ने कई बार मना किया और आवाज़ भी उठाई लेकिन कुछ नहीं हुआ।

नदी में गीला-सूखा दोनों तरह का कचड़ा फेंका जाता है। तकरीबन तीन किलोमीटर तक की नदी कचड़े से भरी हुई है। गंदगी इतनी होती है कि सांस लेना मुश्किल हो जाता है। बरसात के मौसम में तो नदी के रास्ते से निकलने की किसी की मजाल नहीं है। जानवर भी वही फैला कचड़ा खाते हैं जो उनके लिए भी नुकसानदायक है।

लोगों ने कहा कि वह यही चाहते हैं कि मऊ एसडीएम उनके यहां कूड़ा न फेंकवायें। नहीं तो गाँव में बीमारी फ़ैल जायेगी और कोई बड़ी बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। मौखिक तौर पर अधिकारी को भी बोला गया लेकिन उनके द्वारा भी यह नहीं रोका गया। अब वह लिखित में ज्ञापन देंगे कि कूड़ा कहीं और फेंकवाया जाए।

ये भी देखें – किन्नर का दर्द, किन्नर भी नहीं समझते – मुस्कान के संघर्ष की कहानी

कूड़े फेंकने की जायेगी व्यवस्था – एसडीएम

हमने इस बारे में मऊ एसडीएम नवदीप से बात की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ हो रहा है तो फेंके हुए कूड़े को जलवाया जाएगा। साथ ही कूड़े को फेंकने के लिए कोई जगह को चुना जाएगा। इस तरह से लोगो को कोई दिक्कत नहीं होगी।

इस खबर की रिपोर्टिंग सुनीता देवी द्वारा की गयी है।

ये भी देखें – बाँदा : साल भर से नहीं हुई सफ़ाई, गाँव में लगा गंदगी का ढेर

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)