चित्रकूट: महुआ की लपसी बना कर लीजिये लॉकडाउन का मज़ा :जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ गांव सुरौधा यहा के सुआकली महुआ के लपसी बना रही सबसे पहिले महुआ को पेड के नीचे बिन धुलती है इसके बाद महुआ के रस निकाल के कुछ देर तक पकायेगी पकते पकते लाल हो जाये तो बराबर मात्रा मे गेहूं का आटा और बेसन भून के रस मे गोल मिला के जीरा से छेवका लगायेगी महुआ के लपसी सूखा और गिरा महुआ का काई पकवान बनते है महुआ के लपसी , लाटा , ढोभरी, फरा, खुरमा, पुआ आदि स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है और खाने मे बडा टैस्टी होता बीमारी के लिए भी फायदा होता है पहले के जामाना मे सिर्फ महुआ ही खा के रहते थे अब नये बच्चे न खा खाना पसन्द करते है न बनाना ही आता है जो पूराने लोग है अभी भी महुआ के लपसी खाते है खाने मे बडा टैस्टी होता है