जिला चित्रकूट के ब्लॉक रामनगर के गाँव बिसौंधा में ग्रामीण तालाब सुंदरीकरण न होने से परेशान हैं। इन लोगों का कहना है कि गाँव में करीब 5-6 तालाब हैं लेकिन सब में ही गंदा पानी भरा हुआ है। न ही गाँव के लोग यहाँ नहा पाते हैं और न ही जानवर तालाब का पानी पी सकते हैं। गाँव के लोगों ने बताया कि पिछले 10 सालों से इन तालाबों की यही स्थिति है, न ही इन्हें ठीक कराया जाता है और न ही यहाँ पर सफाई होती है। पहले के ज़माने में लोग तालाब के पानी से नहा लेते थे, साथ ही घर में भी भर कर रख लेते थे। लेकिन अब तो यह पानी इतना गंदा है कि कोई भी इसका इस्तेमाल नहीं करता।
इन लोगों ने यह भी बताया कि कई बार ग्रामीणों ने प्रधान से तालाबों का सुंदरीकरण करवाने के लिए कहा लेकिन प्रधान ने भी इस काम पर आजतक ध्यान नहीं दिया है।
गाँव के प्रधान राम सूरत का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इन तालाबों की सफाई कराने की बात कही लेकिन न ही कोई यहाँ मुआयना करने आता है और न ही अभी तक बजट आया है। उनका कहना है कि वो जल्द ही अपनी पूरी कोशिश कर गाँव के तालाब सही करवाएंगे। ब्लॉक रामनगर के बी डी ओ धनंजय सिंह का भी यही कहना है कि जैसे ही बजट आता है वो सभी तालाबों का सुंदरीकरण करवा देंगे।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।