जिला महोबा ब्लाक जैतपुर गांव मौहारी में राजकीय इंटर कॉलेज का मामला है लोगों ने लोगों का आरोप है कि मानक के हिसाब से नहीं बन पा रहा है इस बात को लेकर गांव के सैकड़ों लोगों ने जाकर जहां पर काम बंद कराने की मांग करी है 17/03/ 2019 को और 18 /03/2019 को मौके पर गए और गड़बड़ मसाला जहां और सीमेंट सरिया जैसा आरोप लगाया कि एक तो हमारे गांव में जमीन नहीं थी कि हाई स्कूल बन सके लेकिन वहां के प्रधान ने भूम धरी जमीन दिया है एक बीघा, अब जो स्कूल बन रहा है तो वह भी मानक के हिसाब से नहीं बन रहा है उमेश मिश्रा ठेकेदार ने बताया है कि जो सरकारी मानक होता है उसमें से हम लोग काम कर रहे हैं जो यह गांव वालों और प्रधान कह रहे हैं उनका गलत आरोप है