खबर लहरिया क्राइम बांदा जिले में पोलियो की खुराक से हो गई बच्चे की जान

बांदा जिले में पोलियो की खुराक से हो गई बच्चे की जान

Banda News, Hindi News

शहर बांदा, मोहल्ला शम्भु नगर निवासी आनन्द कुमार शुक्ला की नातिन इशिता उम्र 9 महीने को जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसको पोलियो ड्रॉप पिलाई गई थी। घटना 13 मार्च 2019 को दोपहर लगभग 12 बजे की है। स्वास्थ्य विभाग मौत का कारण जानने के लिए कारवाही कर रहा है। मौत कैसे हुई यह तो जांच का विषय है पर पोलियों ड्रॉप पर लोगों में विश्वास बनाए रखने की ऐक बड़ी चुनौती है।

इशिता की मां कैशकी ने बताया कि 13 मार्च को लगभग 11:30 दो लोग पोलियो ड्रॉप पिलाने आए थे। इशिता को खेलते हुए उठाकर मैं ले गई। मैडम ने दवा पिलाई। 5 मिनट के बाद वह तेज़ तेज़ सांसे लेने लगी। मैने अपने पति शूर्य कुमार शुक्ला को फोन किया। उनको कचहरी से आने में बहुत 5 मिनट लगे होंगे वह जिला अस्पताल ले गये। वहां के डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।

इशिता के दादा मे बताया कि स्वास्थ्य विभाग मां नहीं रहा कि पोलियो पिलाने से मौत हुई। जिस तरह से मौत हुई तो हम तो यही मानेंगे कि ड्रॉप पीने से मौत हो गई। हर विभाग में दरखास दिए लेकिन कोइ कारवाही अभी तक नहीं हुई। हमारी मांग है कि दोषियों को कारवाही हो।