छतरपुर। टीवी के माध्यम से न केवल अच्छे और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम मिलते हैं बल्कि टीवी के माध्यम से कुछ ऐसे कार्यक्रम भी देखने को मिलते हैं जो परिवार और समाज के लिए घातक होते हैं। सोमवार को डरावना धारावाहिक देख रही 12 साल की लड़की की आत्महत्या अभिभावकों की आंखें खोलने के लिए काफी है। अभिभावक इस तरह की घटनाओं से बच्चों को बचाने के लिए सचेत हों। ज्ञात हो कि ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पनौठा की रहने वाली 12 साल की लड़की सोमवार को टीवी धारावाहिक देखने के दौरान फांसी पर झूल गई। शायद उसे भी यह आभास न होगा कि उसका यह कृत्य उसके जीवन को ले डूबेगा। भागीरथ अहिरवार की 12 साल की बेटी अंजली परिवार के बच्चों के साथ डरावना सीरियल देख रही थी तभी उसने गले में फांसी का फंदा डाला और स्टूल को लात मारकर गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि भागीरथ के दो बेटे पहले ही काल क गाल में समा चुके हैं।