छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार-भाटापारा (Balodabazar-Bhatapara) जिले में एक इस्पात संयंत्र (steel factory) में हुए विस्फोट में कम से कम 6 मजदूर मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। यह घटना आज गुरुवार 22 जनवरी, 2026 को घटी। द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट इकाई के धूल नियंत्रण कक्ष (डीएससी) में हुआ और गर्म धूल श्रमिकों पर गिरी, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए।
कारखाने से निकलता धुआँ
घटनास्थल की वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट कितना भयावह था। आसमान में काला धुआँ उठता नज़र आ रहा है। आप पीटीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में देख सकते हैं।
VIDEO | Balodabazar-Bhatapara, Chhattisgarh: Six workers feared dead and over 10 injured in a blast reported at a steel factory. More details awaited.
(Source: Third Party)#Chhattisgarh pic.twitter.com/P7fqqnW6LC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2026
इस घटना का पता चलते ही पुलिस और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। घायल हुए पांचों श्रमिकों को बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वेद संस्थान (सीआईएमएस) में भर्ती कराया गया है।
सख्त कार्रवाई का निर्देश
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की है। उन्होंने जिला प्रशासन को घटना की गहराई से जांच करने और दोषियों के खिलाफ तुरंत एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
