छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में 17 लाख की इनामी महिला नक्सली कमला सोड़ी उर्फ उंगी उर्फ तरुणा ने आईजी के सामने आत्मसमर्पण किया।
छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा सरेंडर करने की खबर लगातार आ ही रही हैं। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (केसीजी) जिले में 17 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने 6 नवंबर 2025 को सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के माड़ डिवीजन, बस्तर एमएमसी (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ जोन) से संबंधित नक्सली कमला सोड़ी उर्फ उंगी उर्फ तरूणा (30 वर्ष) ने केसीजी जिले के पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया।
बता दें आज से ठीक एक सप्ताह पहले ही एक 19 वर्षीय महिला माओवादी ने भी सरेंडर किया था जिसके ऊपर 14 लाख का इनाम था।
MP Maoist Surrender: 14 लाख की इनामी 19 वर्षीय महिला माओवादी ने किया सरेंडर
साल 2011 से माओवादी संगठन के साथ जुड़ी थीं
कमला सोड़ी मूल रूप से छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अरलमपल्ली गांव की रहने वाली थी। साल 2011 से ही प्रतिबंधित संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ी थी। महाराष्ट्र गोंदिया ज़िला और मध्यप्रदेश के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय थी। तीनों राज्यों के पुलिस ने उसकी गिरफ़्तारी पर कुल 17 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
50,000 की तत्काल प्रोत्साहन राशि
NDTV के रिपोर्ट अनुसार कमला सोड़ी ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025 से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में लौट रही है। पुलिस ने उसे 50,000 की तत्काल प्रोत्साहन राशि प्रदान की है और नीति के तहत पुनर्वास की सभी सुविधाएं देने की घोषणा की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राज्य सरकार की संवाद और विकास केंद्रित नीति के चलते कई नक्सली अब आत्मसमर्पण का रास्ता अपना रहे हैं।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke
