छत्तीसगढ़ में हुए सरेंडर में नक्सलियों में बुधराम पोटाम उर्फ रंजीत, मनकी कोवासी, हुंगी सोढ़ी, रविंद्र पुनेम उर्फ आयतू और देवे करटाम शामिल हैं। सभी पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था।
बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ से लगातार माओवादियों के सरेंडर (आत्मसमर्पण) की खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 29 अक्टूबर 2025 को 51 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में माओवादी संगठन की रीढ़ समझे जाने वाले पीएलजीए बटालियन के सदस्य, कंपनी सदस्य शामिल हैं। इन सभी 51 कैडरों पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुल 66 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में नौ महिला और 42 पुरुष शामिल हैं। बता दे कुछ दिन पहले ही 200 माओवादियों ने सरेंडर किया था।
अलग-अलग संगठनों के लीडर हैं
अधिकारियों ने बताया कि सरेंडर करने वाले माओवादी अलग-अलग संगठन के हैं। पीएलजीए बटालियन के सदस्य, एसीएम, प्लाटून एवं एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, एलओएस सदस्य, मिलिशिया प्लाटून कमांडर, मिलिशिया प्लाटून सदस्य, जनताना सरकार, डीएकेएमएस और सीएनएम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य शामिल हैं। इन्होंने हिंसक और जनविरोधी विचारधारा को त्यागकर शांति और प्रगति के मार्ग को अपनाया है।
राज्य शासन द्वारा पुनर्वास प्रोत्साहन
राज्य शासन द्वारा इन्हें पुनर्वास प्रोत्साहन के रूप में 50,000 की राशि प्रदान की जाएगी। इस पुनर्वास की प्रक्रिया में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा की टीमों का विशेष योगदान रहा।
अब तक कितनों ने किया सरेंडर
अब तक बीजापुर जिले में 650 माओवादी मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। अलग-अलग एनकाउंटर में 196 माओवादी मारे गए हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार के बयान
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति नक्सलियों को आकर्षित कर रही है। अब उनके परिवार भी चाहते हैं कि वे सामान्य जीवन जिएं और समाज की मुख्यधारा में लौटें। उन्होंने भ्रामक विचाराधारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने नक्सलियों से अपील की है।
अधिकारियों ने बताया कि आज आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में माड़ संभाग में कंपनी नंबर के सदस्य बुधराम पोटाम उर्फ रंजीत (25), बटालियन नंबर एक की पार्टी सदस्य मनकी कोवासी (24), कंपनी नंबर दो की पार्टी सदस्य हुंगी सोढ़ी (27), कंपनी नंबर दो का पार्टी सदस्य रवीन्द्र पुनेम उर्फ आयतू (25) और पीएलजीए सदस्या देवे करटाम (25) के सर पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम है।
द प्रिंट के खबर अनुसार बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने कहा है कि सरकार की पुनर्वास नीति माओवादियों को आकर्षित कर रही है तथा मुख्यधारा में लौटने वाले माओवादियों के परिजन भी चाहते हैं कि वे सामान्य जीवन जिएं और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।’
बता दें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सल समस्या की समाप्ति का संकल्प लिया है। उन्होंने हाल में अपने बस्तर प्रवास के दौरान नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की थी।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke

