मवेशी बेचने बाजार जा रहे पिकअप वाहन में बैठे तीन युवकों पर कुछ हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ लाठी-डंडे और बेल्ट से मारपीट की बल्कि शुद्धीकरण के नाम पर पेशाब भी किया।
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है जहां मवेशी बेचने बाजार जा रहे पिकअप वाहन में बैठे तीन युवकों पर कुछ हमलावरों ने बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ लाठी-डंडे और बेल्ट से मारपीट की बल्कि शुद्धीकरण के नाम पर पेशाब भी किया। मारपीट इतनी बुरी थी कि युवकों के चेहरे और पीठ पर गहरे निशान बन गए। यह घटना गुरूर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जिनके साथ मारपीट हुई उनकी पहचान वेदप्रकाश साहू (30), सतीश साहू (31) और बलराम साहू (55) के रूप में हुई है। तीनों धमतरी जिले के रांवा गांव के रहने वाले हैं। आरोप है कि कुछ अज्ञात युवकों ने रास्ते में उनकी पिकअप को रोककर लात-घूंसे और चूड़े से हमला किया। इस दौरान मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
धमतरी जिले के वेदप्रकाश साहू, सतीश साहू और बलराम साहू करहीभदर मवेशी बाजार में किसानों को मवेशी बेचने के लिए पिकअप वाहन से निकले थे। लेकिन रास्ते में रात करीब 11.15 बजे जब वे ग्राम भरदा के पास पेंवरो मोड़ पहुंचे तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उनकी गाड़ी रोक ली।
ये भी देखें – चोर समझकर ग्रामीणों ने एक दलित व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, व्यक्ति की मौत
गाड़ी रुकवाते ही हमलावरों ने तीनों से गाली-गलौज की पिकअप की चाबी निकाल ली और उन्हें बेरहमी से मारना शुरू कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीण लगातार छोड़ देने की विनती करते रहे लेकिन हमलावर नहीं माने। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उन्होंने शुद्धीकरण का हवाला देकर तीनों युवकों पर पेशाब तक कर दिया।
दैनिक भास्कर की खबर अनुसार वेदप्रकाश साहू के मुताबिक किसी तरह वे हमलावरों के हाथ से बचकर गुरूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और वहां से अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीनों का इलाज जारी है।
घटना में तीनों को गंभीर चोटें आई हैं। वेदप्रकाश साहू के माथे पीठ और घुटने पर गहरी चोटें हैं। बलराम साहू के पीठ, घुटनों और दोनों हाथों में चोट लगी है। सतीश साहू को भी पीठ, दोनों भुजाओं और कान के पास चोटें आई हैं। उनका सिर फूट गया है और घुटने में गहरा घाव है साथ ही एक पैर भी फैक्चर हो गया है।
गुरूर थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
ये भी देखें – रायबरेली में एक दलित व्यक्ति की ‘ड्रोन चोर’ के आरोप में पीटकर की गई हत्या
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
