छतरपुर जिले के कॉमेडियन कलाकार राहुल पिछले 4 वर्षों से कॉमेडी वीडियो बनाते आ रहे हैं और मूवी भी बनाते हैं। उनका खुद का एक चैनल भी है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। इनका ‘bundeli rahul bhaiya’ के नाम यूट्यूब चैनल है।वह केटरिंग का काम भी संभालते हैं। उन्हें बचपन से ही हंसाने का शौक़ था और वह लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाते भी थे।
ये भी देखें – छतरपुर: सीरियस कहानियों से लोट-पोट कर देने वाली कॉमेडी
वह 4 साल से इस क्षेत्र में काम कर रहें है। जब वह बड़े हुए तो उनके मन में विचार आया कि वह बुंदेलखंड के लिए कुछ करें और अपनी संस्कृति को बचाये रखें। तबसे उन्होंने बुंदेली फिल्में और कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
घर की तंगी के चलते सिर्फ 10वीं तक ही पढ़ाई हो पाई लेकिन अपने शौक़ को उन्होंने हमेशा बरकरार रखा। उन्होंने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ मिलकर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते हैं। उसी के साथ-साथ वह सारे प्रोडक्शन के काम जैसे लोकेशन, कॉस्टयूम डिज़ाइन वगैरह पर भी काम करते हैं। वह कहते हैं कि यह काम काफी चुनौतीपूर्ण होता है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड : मिलिए हँसाती, गुदगुदाती और भावुक कर देने वाली कॉमेडी के बादशाह विनोद से
कॉमेडी की प्रेणा उन्हें हिंदी सिनेमा के कॉमेडी मैन, ‘जॉनी लीवर’ से मिली है। राहुल उनके बहुत बड़े फैन भी है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’