खबर लहरिया क्राइम झांसी: मारपीट के मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झांसी: मारपीट के मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

झांसी के माऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मामला सामने आया था। एक वीडियो में कुछ लोग एक व्यक्ति को मारते हुए नज़र आ रहे थे। पुलिस ने वीडियो में पिट रहे व्यक्ति के पक्ष में मारने वाले परिवार के 7 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पूरा मामला यह है कि माऊरानीपुर कस्बे की एक लड़की और एक लड़का अंसूल मोहल्ले में नरेंद्र नाम के व्यक्ति के घर गए। नरेन्द्र एक क्लिनिक पर काम करता है। उस दिन क्लिनिक बंद था व दोनो लोग पहुंच गए नरेंद्र के घर। मोहल्ले के लोगों ने लड़की के परिवार वालों को सूचना दी जिसके बाद लड़की के परिवार वाले नरेन्द्र के घर पहुँच गए। लड़के व लड़की में काफी बहस व मारपीट भी हुई। जब दोनों कोतवाली पहुंचे तो दोनों ने एक दूसरे से प्यार होने की बात कही। कहा कि वे बालिग हैं और साथ रहना चाहते हैं। पुलिस ने उन पर ज़ोर ज़बरदस्ती नहीं की और दोनों वहां से चले गए।

ये भी देखें – हमीरपुर: रेप सर्वाइवर बुजुर्ग महिला ने साझा की अपनी कहानी

इसके बाद लड़की के परिवार वालों पर नरेंद्र को मिलवाने के बहाने उसके हाथ-पैर बांधकर घसीटने का आरोप है जिससे उसे काफी चोटें आईं हैं। जब इसका वीडियो सामने आया तो पुलिस ने मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की।

एस.आई धर्म सिंह ने ऑफ कैमरा बताया कि मामला लड़की-लड़के का था, लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने नरेंद्र के हाथ-पैर बांध कर मारने-घसीटने से कानून अपने हाथ में ले लिया है। रिपोर्ट भी पहले नरेन्द्र ने लिखवाई थी जिसका फैसला न्यायालय के द्वारा ही होगा। जो भी साक्ष्य होंगे, उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और कार्यवाही चल रही है।

ये भी देखें – बरेली: दलित युवती के साथ दुष्कर्म, 3 मुस्लिम आरोपी गिरफ्तार

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke