छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 15 से 30 में लोगों को पानी मुहैया नहीं हो रहा है। लोगों के अनुसार, आज से तीन साल पहले नगर पालिका द्वारा वार्ड में पाइपलाइन डलवाई गयी थी। पानी के कनेक्शन के लिए लोगों ने 1500 से 2000 हज़ार रूपये भी दिए थे। लोगों ने शिकायत की कि उनके यहां के विधायक पज्जन भैया ने विधायक बनने से पहले बहुत बड़े-बड़े वादे किये थे, जब से विधायक बने हैं लोगों की समस्याओं की कोई सुनवाई ही नहीं हुई।
ये भी देखें – टीकमगढ़: “जिस तालाब से पशु पानी पी रहे, हमें भी पीना पड़ रहा वही पानी!”
लोगों ने कई बार नगर पालिका में भी पानी की शिकायत करी। हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल किया पर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब लोगों को पानी के लिए तीन किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता है। बच्चे भी पानी भरने की वजह स्कूल नहीं जा पाते। वहीं अहीरवाल समाज के लोग जो ऊँची जगह पर रहते हैं कई बार पानी भरने के लिए ऊपर-नीचे करने की वजह गिर जाते हैं। लोग पानी की सुविधा हो, इसके लिए आवेदन देते-देते थक चुके हैं।
ये भी देखें – खबर लहरिया के माध्यम से मुहैया हुई पानी की सुविधा – असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें