छतरपुर के ललौली गांव में पानी की बहुत ज़्यादा समस्या है। ग्रामीणों को पानी भरने के लिए एक से दो किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। गाँव की आबादी लगभग 2 हज़ार लोगों की है।
बच्चों के अनुसार, पानी भरने में इतना टाइम लग जाता है कि पढ़ाई नहीं कर पाते। गाँव में 5 हैंडपंप है वो भी सारे खराब हैं। जो प्राइवेट बोर हैं लोग वहां पानी भरने जाते हैं। जिससे लोगों का काम चलता है। लोगों की यही मांग है कि पानी की समस्या का निराकरण किया जाए।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : कुएं का गंदा पानी पी रहे है क्रिरोखर के लोग
खबर लहरिया ने पानी की समस्या को लेकर कार्यपालन अधिकारी एस.के जैन से ऑफ कैमरा बात की। उन्होंने कहा, जो खराब हैंडपंप है उसे सुधरवाया जाएगा। अगर पानी की ज़्यादा दिक्कत है तो वह गाँव में टैंकर की व्यवस्था करवा देंगे
ये भी देखें- छतरपुर: हमारी खबर का असर, आसान हुआ पानी का सफर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें