खबर लहरिया National Chhatarpur: छेड़खानी से परेशान लड़की ने की आत्महत्या – आरोप

Chhatarpur: छेड़खानी से परेशान लड़की ने की आत्महत्या – आरोप

छतरपुर जिले के थाना ओरछा के अंतर्गत आने वाला एक गांव में एक लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया परिजनों का आरोप है कि मोहल्ले के एक लड़के द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न किए जाने से तंग आकर बेटी ने यह कदम उठाया। परिजनों के मुताबिक, मोहल्ले का एक युवक बच्ची को लगातार परेशान करता था, जिससे परेशान होकर परिवार कुछ समय के लिए बेटी को लेकर दूसरे स्थान पर चला गया था। लेकिन कुछ समय बाद वे वापस लौट आए। लौटने के बाद भी वही युवक उसे फिर से प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि उसने किशोरी को धमकाया था कि अगर वह उसके साथ नहीं चली, तो वह उसके पिता को जान से मार देगा।

ये भी देखें –

दहेज़ की मांग न पूरी होने पर चित्रकूट के भगौड़ा गाँव की महिला ने पिया ज़हर