छतरपुर : कुर्राहा गाँव की साहिबा खातून सरकार से ई-रिक्शा और सरकारी जॉब चाहती है। 25 साल की साहिबा की लंबाई 3 फ़ीट है लेकिन अपने कद को उसने कभी अपने सपनों या आगे बढ़ने के पड़ावों के बीच नहीं आने दिया। 10वीं और 12वीं में वह फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई थी। इसके बाद उसने प्री डीएलएड (डिप्लोमा इन एलेमेन्ट्री एजुकेशन) की पढ़ाई पूरी की। अब वह बच्चों को घरों में ट्यूशन पढ़ाने का काम करती है।
ये भी देखें – बॉलीवुड में कैमरा के पीछे महिलाओं का सफर
सरकार से ई-रिक्शा और सरकारी जॉब के लिए साहिबा ने जिला पंचायत में आवेदन किया। जानकारी के अनुसार, अधिकारी द्वारा ई-रिक्शा दिलाने को लेकर आदेश तो ज़ारी कर दिया गया है पर वह नौकरी देने को लेकर कुछ नहीं कर सकते।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें