खबर लहरिया जवानी दीवानी भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री कनक पांडेय के टॉप 5 गाने सुनें

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री कनक पांडेय के टॉप 5 गाने सुनें

हैलो दोस्तों!! भोजपुरी काउंटडाउन शो में एक बार फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है। इस बार के शो में मैं आपको बताने जा रही हूँ भोजपुरी फिल्म की मशहूर अभिनेत्री कनक पांडेय के बारे में।

कनक पांडेय भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जाने जानी वाली बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। कनक पांडेय का जन्म 19 मई 1995 में गोपालगंज के बिहार राज्य में हुआ था l उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था। कनक ने भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी में एक भोजपुरी अभिनेत्री के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इन्होंने कई भोजपुरी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में भी काम किया l फिल्मों में एक से बढ़कर एक भूमिकायें भी निभायीं।

ये भी देखें – बिहार में जन्में इस सुपरस्टार ने कमाया बॉलीवुड में नाम

2017 में आई फिल्म “भारत बनाम पाकिस्तान”, 2018 में आई फिल्म “आई बोलो गर्व से वंदेमातरम और “सौगंधी” आदि इनके द्वारा की गयी मशहूर फिल्मों से एक है। अब जानते हैं कनक पांडेय द्वारा की गयी फिल्मों के मशहूर गानों के बारे में।

5. कनक पांडये और रितेश पांडये का एक सुपरहिट गाना ‘मन जोग लागेला‘ है। इस गाने में आप खुद ही देख रहे होंगे कि कैसे रितेश पांडेय और कनक पांडेय मज़ेदार डांस करते हुए इस गाने को प्रस्तुत किया है। गाने के व्यूज़ हैं 16,934.

https://youtu.be/gLV-e7qwi4s

4. ‘हो गइनी कथा के खेलावना’‘, ये गाना भी नकली नवाब फिल्म का ही है। इस गाने को गाया है अमित सिंह ने। इस गाने के व्यूज़ हैं 27,318

3. भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडेय की फिल्म नकली नवाब का एक गाना ‘हसेलु जे खाने खाने’, इस गाना को गाया है नील कमल सिंह, अलका झा ने। इस गाने के व्यूज़ हैं 38,955 views

 

2. भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडये की फिल्म बागी इश्यू का गाना है ‘लाल मुनिया रे’, यह फिल्म काफ़ी पॉपुलर है। इस गाने के व्यूज़ हैं 43,894

1 पहला नंबर:  सुपरहिट फिल्म ‘सबसे बड़ा चैंपियन’, इस फिल्म का एक गाना ‘कारी अंखिया’ बहुत ही पॉपुलर गाना है। इस गाने में कनक पांडेय और रवि किशन साथ में नज़र आ रहे हैं। इस गाने के व्यूज़ हैं 142,335

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke