छतरपुर जिले के ग्राम रामगढ़ में भरी नालियों की वजह से सड़क पर गंदगी भर गयी है। गंदगी वाले रास्ते से रोज़ाना दस गाँवों के लोग गुज़रते हैं। नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। अगर कोई व्यक्ति नहा-धोकर पूजा पाठ के लिए जाए तो उसे गंदगी भरा रास्ता ही पार करना पड़ता है। सड़क पर पानी भरे होने की वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं। बच्चे स्कूल के लिए जाते हैं तो उनकी यूनिफार्म गन्दी हो जाती है।
ये भी देखें – छतरपुर : महंगाई में हाथों से फसल काट रहें किसान
ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में नाली तो बन रही थी लेकिन दबंगो की वजह नाली बनाने के काम पर रोक लगा दी गयी। जिन पर आरोप लगाया गया, उनसे भी हमने बात की। उनका कहना था कि उन्होंने बस यह कहा था कि दोनों तरफ से नालियां बनाई जाए। उन्हें भी निकलने में दिक्कत होती है। वह भी चाहते हैं कि नाली बन जाए।
खबर लहरिया ने इस बारे में गाँव के सचिव और सरपंच से बात की। कहा, गांव वाले ही नहीं बनने दे रहे थे लेकिन अब वह कोशिश करेंगे की नाली बन जाए। बजट आने वाला है तो वह नाली भी बनवा देंगे और गाँव में सफाई भी करवा देंगे।