खबर लहरिया Blog छतरपुर: लॉकडाउन के दौरान जान जोखिम में डालकर जिले की सीमा पार कर रहे लोग

छतरपुर: लॉकडाउन के दौरान जान जोखिम में डालकर जिले की सीमा पार कर रहे लोग

छतरपुर: लॉकडाउन के दौरान जान जोखिम में डालकर जिले की सीमा पार कर रहे लोग :कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन के दौरान से मध्यप्रदेश के सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गई हैं जिसमें लोग अपने जिलों से बाहर नहीं जा सकते मगर जिले से छतरपुर जिले की सीमा नौगांव थाना क्षेत्र से निकलने वाली धसान नदी के स्टॉप डैम के  रास्ते से लोग बाइक पर दूध में डब्बे और अन्य साम्रगी रखकर पार कर रहे है जिसमे लगातार पानी भी बह रहा है अगर जरा सी भी चूक हो जाये तो इन बाइक सवारों का बचना मुश्किल हो जाएगा । लोगो के इस जोखिम भरे कदम का वीडियो बनकर मीडिया तक पहुँच गया मगर जिस थाना क्षेत्र में यह धसान नदी आती है उस थाने की पुलिस को भनक तक नही है थाने के मुखिया यानी थाना प्रभारी अपनी सफाई में कह रहे है। कि हमे इस विषय की जानकारी नहीं है आप के माध्यम से मिली है, तो टीम को भेजकर दिखवाते है और लोगों को मना किया जाएगा।

देखना यह है कि यह पुलिस टीम अब वहां पर जाकर देखती है या    ग्रामीण लोग अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से निकलते हैं बॉर्डर सील की वजह से इन ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से निकलना पड़ रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन इन पर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है ना ही इन पर रोक लगा रही है काभी गहरा पानी की बहार भी हो रहा है और इसमें से लोग निकल भी रहे है 

इस में जो रास्ता है वह बिल्कुल ही पतली है और उस पर जरा सी सावधानी बरतने से जान को खतरा भी है लेकिन यह ग्रामीण अपनी जान पर खेलकर सीधा रास्ता सील होने के कारण नहीं आ सकते इस लिए इस खतरनाक रास्ते से जाने के लिए मजबुर है|

 

यह लोग जाने कितनी दूर से पैदल चले हुए थे जब बीच में रास्ता नहीं मिला तो इन लोगों ने नदी के बीचों-बीच ही अपना रास्ता तय कर लिया और वहां से निकल पड़े जिसमें बच्चे भी हैं और वह भी है| बॉर्डर सीज होने से काफी ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है|