छतरपुर : बरायचखेरा गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले कुछ बच्चों को रोड पर बर्तन साफ़ करते हुए देखा। बच्चों के अनुसार, स्कूल में पानी की व्यवस्था नहीं है। यही वजह है कि वह सड़क पर खाने के बाद झूठे हुए बर्तनों को धो रहें थें।
ये भी देखें – प्रयागराज: पानी के लिए महिलायें तय कर रहीं मीलों का सफ़र
खबर लहरिया ने इस बारे में स्कूल के हेड मास्टर से बात की। उनके अनुसार, उनके यहां बच्चे घर से ही पानी भरकर लाते हैं। आगे कहा, जिन बच्चों को बर्तन साफ़ करते हुए देखा वह अपने घर के बर्तन साफ़ कर रहे थें। उनके स्कूल में बर्तन साफ़ करने की ज़िम्मेदारी रसोइयों की है। कहते हैं कि जल्द ही स्कूल में भी पानी की व्यवस्था हो जायेगा l
मामले को लेकर डीईओ ऑफिस में भी शिकायत की गयी। उनके अनुसार, अभी उनके पास इतना बजट नहीं है कि वह कुछ सही करवाएं फिर भी इस समस्या पर जल्द ही काम होगा।