मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की करबारा गांव में कुशवाहा समाज का मुक्तिधाम नहीं बना है। जिससे कुशवाहा समाज वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमने कुशवाहा समाज के कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने इन लोगों का आरोप है कि जब इनके यहां किसी लोगों की मृत्यु हो जाती है तो वह लोग अपने खेतों में ही उनका अंतिम संस्कार करते हैं, नहीं तो दूर-दूर की नदी में जाते हैं वहां पर जाकर अंतिम संस्कार करते हैं।
ये भी देखें – चित्रकूट: पानी की तलाश में कुछ यूं निकली मासूम बच्ची
गांव में अलग-अलग समाज के अलग-अलग जगह पर मुक्तिधाम बने हैं लेकिन कुशवाहा समाज वहां पर अंतिम संस्कार नहीं कर सकते। गांव वालों का आरोप है कि इसमें हम लोग जाति-पांति देखा जा रहा है इसीलिए हम लोगों को वहां अंतिम संस्कार नहीं करने देते।
ये भी देखें – छतरपुर: नालियों की जगह गड्ढा खोद कर डालना पड़ रहा गंदा पानी
जब हमने इस बारे में छतरपुर जिले के जिला पंचायत सीईओ सैयद मजहर अली से बात की तो उन्होंने बताया कि अगर वहां पर सरकारी जमीन होगी और पी डब्ल्यू के तहत कुछ भी बजट आएगा तो हम वहां पर अलग से कुशवाहा समाज का मुक्तिधाम बनवा देंगे।