खबर लहरिया कोरोना वायरस कोरोना और वैक्सीन से जुड़े अवैज्ञानिक सवालों के जवाब हैं टीचर दीदी के पास | Fact Check

कोरोना और वैक्सीन से जुड़े अवैज्ञानिक सवालों के जवाब हैं टीचर दीदी के पास | Fact Check

कोरोना वैक्सीन गर्भवती महिलाओं के साथ ही उनके लिए भी जरूरी है जिन्हें श्वांस, दिल और लिवर, किडनी जैसी समस्याएं हैं.

कोरोना (Corona) महामारी गई नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि इससे निपटने के कारगर तरीकों को तो अपनाएं ही, जैसे कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना और कोरोना वैक्सीन लगवाना, लेकिन साथ ही कोरोना वैक्सीन (Covid Vaccine) और कोरोना से जुड़ी अवैज्ञानिक बातों पर भरोसा भी न करें.

टीचर दीदी को अवैज्ञानिक बातों के हमेशा खिलाफ रहती हैं और जब भी वो इस तरह की बातें सुनती हैं, तो तुरंत उनका जवाब बड़े ही तार्किक तरीके से देती हैं. अब कमला-विमला भी ऐसे ही सवालों के साथ टीचर दीदी के पास पहुंच गईं, ताकि उन्हें इन सवालों के जवाब मिल सकें. इन अवैज्ञानिक सवालों में से थे, जैसे कि

  • कोरोना की टीका सुरक्षित है या नहीं?
  • गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाना चाहिए या नहीं?

ये भी देखें – क्या होता है कोविड री-इंफेक्शन और क्या है इसका इलाज? | Fact Check

कोरोना का टीका है पूरी तरह से सुरक्षित

टीचर दीदी ने बताया कि जिस तरह से बच्चों को पोलियो जैसे टीकों की जरूरत होती है, उसी तरह हम सबको कोरोना टीका फौरन लगवा लेना चाहिए.

ये भी देखें – कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किस मास्क को चुनें? यहां है जवाब | Fact Check

गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकती हैं टीका

इस सवाल का जवाब भी टीचर दीदी ने हां में ही दिया, क्योंकि गर्भवती महिलाएं भी कोरोना का टीका लगवा सकती हैं और ये पूरी तरह से सुरक्षित है. अगर गर्भवती महिलाएं टीका लगवाती हैं तो मां के साथ-साथ बच्चों को भी सुरक्षा मिलती है. इसलिए, डॉक्टर की सलाह से टीका जरूर लगवाएं.

इसके अलावा, टीचर दीदी ने ये भी बताया कि जिन्हें कोरोना हो चुका है उन्हें भी टीका जरूर लगवाना चाहिए.

टीचर दीदी ने बताया कि जिन्हें दिल से जुड़ी समस्याएं हैं या डायबिटीज है, लीवर या किडनी में समस्या है या फिर श्वांस संबंधी समस्याएं हैं, उनके लिए टीका बहुत जरूरी है क्योंकि वो पहले से ही बहुत कमजोर होते हैं. इसलिए सरकार ने भी सबसे पहले ऐसे लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया था.

इसके अलावा, टीचर दीदी ने ये भी बताया कि टीका लगवाने से न तो पुरुषों में नपुंसकता आती है और न ही महिलाओं को मासिक धर्म में कोई समस्या होती है.

यह लेख खबर लहरिया और क्विंट की पार्टनरशिप का हिस्सा है। 
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके कासब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke