Eye Flu: छतरपुर जिले में आई फ्लू बीमारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। देखा जाए तो यह बीमारी अब 80 प्रतिशत लोगों के बीच फैल चुकी है। इस बीमारी में लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। आंखें लाल हो जाती हैं, आंखों में दर्द भी होता है और आंखों से आंसू भी आते हैं। इसको ठीक होने में कम से कम 4 या 5 दिन लगते हैं। अगर परिवार में इस बीमारी से कोई एक व्यक्ति ग्रसित है तो यह बीमारी दूसरे व्यक्ति में भी फ़ैल जाती है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ जिले में आई फ्लू का बढ़ता संक्रमण
इस समस्या के समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त कदम उठाने और बीमारी को फैलने से रोकने की जरूरत है। वे लोगों को जागरूक करें कि आई फ्लू बीमारी एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है। संभावित संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से बचने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है।
सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि हॉस्पिटल में इलाज के लिए उपयुक्त दवाएं उपलब्ध हों और उन्हें लोगों को उचित रेट दवाएं प्रदान की जाएं। आई फ्लू के इलाज के साथ ही जागरूकता भी महत्वपूर्ण है। लोगों को बताया जाना चाहिए कि चूना या विक्स जैसे उपाय से बीमारी ठीक नहीं होती है। वे अपनी आंखों के समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह लें और उनके दिए गए इलाज का पालन करें।
ये भी देखें – छत्तीसगढ़: धर्म के नाम पर आदिवासियों के जलाये घर – आरोप
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’