खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर : तालाब में मगरमच्छ की वजह से गांव मे फैला डर

छतरपुर : तालाब में मगरमच्छ की वजह से गांव मे फैला डर

जिला छत्तरपुर के गांव महयाबा के रहने वाले लोगों का आरोप है कि गांव के पास के तालाब में रह रहे मगरमच्छ की वजह से गांव वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यह मगरमच्छ गांव के बगल में नहर से लगभग 9 साल पहले आया था। जब मगरमच्छ छोटे थे तो उससे कोई परेशानी तो नहीं थी लेकिन गांव वासियों ने इसकी शिकायत वन विभाग में कई बार की लेकिन कोई कायर्वाही नहीं हुई।

ये भी देखें – महोबा : राशन लेने जाना पड़ रहा दूसरे गांव, अंदरूनी राजनीति नहीं खुलने दे रही गांव में कोटा

Chhatarpur news, Fear spread in the village due to crocodile in the pond

तालाब में मगरमच्छ होने की वजह से ग्रामीण तालाब का पानी इस्तेमाल नहीं कर पाते

अब मगरमच्छ लगभग 7 फुट का हो चुका है। पिछले कुछ महीनों में मगरमच्छ ने दो-तीन जानवरों को मारकर खा लिया है। ग्रामीणों के अनुसार, यह तालाब उनका एकमात्र स्त्रोत है उन्हें यह पानी इस्तेमाल करने से डर लगा रहता है कि कहीं उन्हें कोई हानी न पहुंचे।

ये भी देखें – ललितपुर: कीचड़ भरी गांव की सड़कें, पैदल चलना भी दूभर

Chhatarpur news, Fear spread in the village due to crocodile in the pond

                                                   गाँव का तालाब

तालाब के पास एक स्कूल है और बच्चे अक्सर वहाँ जाते रहते हैं। इस वजह से भी गांव वालों में डर बना रहता है कि कहीं किसी बच्चे को मगरमच्छ से नुकसान न पहुंचे। ग्रामीणों का बस इतना कहना है कि इस समस्या को वन विभाग द्वारा गंभीरता से लिया जाए और मगरमच्छ को किसी दूसरी जगह ले जाकर छोड़ दिया जाए।

Chhatarpur news, Fear spread in the village due to crocodile in the pond

                                    गाँव के तालाब में घूमता मगरमच्छ

ये भी देखें – 75th Independence Day : “गुलामी में आज़ादी का जश्न कैसा?”- सोनी सोरी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke