छतरपुर जिले के ग्राम सोरा तालाब के ओवरफ्लो होने की वजह से लोगों के घरों में पानी घुसने की आशंका देखी जा रही है। यहां के ग्रामीणों का आरोप है कि तेज़ बारिश होने की वजह से तालाब कभी भी फट जाता है और उनके घर पानी में डूब जाते हैं। उनकी खेती-किसानी पर भी काफी असर पड़ रहा है। लोगों द्वारा सरपंच से शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।
ये भी देखें – ललितपुर : एक सैर हो जाये ऐतिहासिक सुम्मेरा तालाब की
राहगीरों का कहना है कि तालाब बहुत सुंदर है। अगर उसकी मरम्मत हो जाए तो तालाब और भी सुंदर हो जाएगा। घरों के डूबने का डर भी नहीं रहेगा। इसके अलावा तालाब के ओवरफ्लो होने की वजह से रास्ता भी जाम हो जाता है। लोग निकल नहीं पाते।
ये भी देखें – छतरपुर : तालाब में मगरमच्छ की वजह से गांव मे फैला डर
गाँव के सरपंच का कहना है कि उन्होंने तालाब को और खुदवाने को लेकर लिखित में आवेदन दिया है। वह जल्द से जल्द तालाब खुदवाने की कोशिश करेंगे।
ये भी देखें –
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’