छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के रौरा गांव की शासकीय प्राथमिकशाला की इमारत क्षतिग्रस्त है। बच्चों का आरोप है कि वह इमारत के गिरने की डर की वजह से कक्षा में नहीं बैठते। बता दें, विद्यालय पांचवीं तक है जिसमें कम से कम 300 बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय में तीन कक्षा है जिसमें से दो कक्षा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।
ये भी देखें – वाराणसी : पैसे न देने पर नालियों में नहीं हुआ दवा का छिड़काव- आरोप
अध्यापकों के अनुसार, उन्होंने इमारत को लेकर कई बार शिकायत की है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पूरी बिल्डिंग खराब है और लेंटर टूटा हुआ है। बस जैसे-तैसे क्लास चला रहे हैं। एक बार अचानक से कक्षा से सीमेंट गिरने लगा था तब उन्होंने बच्चों को वहां से हटाया। वह एक ही क्लास में सभी बच्चों को पढ़ाते हैं। उनकी यही मांग है कि जल्द से जल्द इमारत को बनवाया जाए।
खबर लहरिया द्वारा इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी डीपीजी आरती लखीर को सूचित किया गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह जल्द ही वहां का निरीक्षण करेंगी और जैसे ही बजट आएगा, वैसे ही बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा।
ये भी देखें – मुज़फ्फ़रनगर : यहाँ अन्य सब्जियों के साथ-साथ ‘केले’ की भी होती हैं खेती
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’