छतरपुर जिले के वार्ड नंबर 33, बेनीगंज मोहल्ला के किशोर सागर रोड पर स्थित ‘किशोर सागर तालाब’ है, जिस की बाउंड्री लगभग 3 वर्षों से टूटी हुई है और दिन प्रतिदिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से क्षतिग्रस्त होती जा रही है। इस वजह से यहाँ पर आय दिन हादसे भी होते रहते हैं। तालाब की बाउंड्री टूटने के कारण वहाँ रोड भी टूटने की कगार पर है।
वहाँ के लोगों का कहना है कि अगर तालाब के आस-पास बाउंड्री लगवा दी जाये तो आय दिन हो रही घटनाए कम हो जायेंगी। प्रशासन के द्वारा फिलहाल तालाब के आसपास बैरिकेड तो लगवा दी गई है लेकिन उससे भी कोई फायेदा नही हुआ है। पास मे आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता का कहना है कि इस डर से बच्चों के माँ- बाप उन्हे स्कूल नहीं भेजते हैं कि कही उनके बच्चों के साथ कोई हादसा ना हो जाए ।उनका यह भी कहना था की बाउंड्री नहीं होने से उन्हे भी बच्चों पर काफी ध्यान रखना पड़ता है।
लोगों ने बताया की वह कई बार इसकी शिकायत लेकर सीएम ऑफिस भी जा चुके हैं लेकिन वहाँ से सिर्फ ये सुनने को मिलता है की सड़क पर आचार संहिता लागि हुई है, जब तक उसे नहीं हटाया जाएगा तब तक वहाँ कुछ हो नहीं सकता है।
वार्ड नंबर 33 के पार्षद से बातचीत में पता चला कि कुछ दिन पहले ही कलेक्टर साहब निरीक्षण के लिए आये थे और आस- पास की दुकानों को हटवाने को भी कहा था लेकिन तालाब के लिए अभी कोई जाँच नहीं हुई है ना ही उसपर अभी कुछ करने को कहा है।