छतरपुर जिले के 23 साल के आदित्य ने एक इलेक्ट्रॉनिक साइकिल का निर्माण किया है। आदित्य, नारायणपुर रोड कृष्णा कॉलोनी में रहता है। एक बार जब वह पेट्रोल पम्प गया और वहां देखा कि लोगों की कितनी भीड़ है, ऊपर से पेट्रोल के दाम भी बहुत महंगे है तो उसे देखकर उसने एक ऐसी साइकिल बनाई जो बिना पेट्रोल के चलती है। इलेक्ट्रॉनिक साइकिल को देखकर लोग भी काफी आकर्षित हुए। उसने साइकिल पर लाइट भी लगाई है ताकि उसे रात में भी चलाया जा सके।
ये भी देखें – चित्रकूट: कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया खेतों के लिए मिनी ट्रैक्टर
अगर कोई इस साइकिल का आर्डर करता है तो उसे साइकिल के लिए लगभग 22 हज़ार रूपये देने होंगे। अगर कोई अपने हिसाब से साइकिल बनवाना चाहता है तो वह भी हो सकता है। आगे बताया कि यह साइकिल एक बार चार्ज करने पर 30 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। एक महीने में लाइट का खर्च सिर्फ सौ रूपये आता है।
आदित्य, इस समय इंजीनियरिंग फर्स्ट ईयर में हैं। वह पढ़ाई के साथ-साथ नई चीज़ें बनाने में अपना समय लगाते हैं। किताबे पढ़कर नए-नए अविष्कार करने की सोचते हैं। आदित्य का कहना है कि अगर कोई कंपनी उन्हें ऑफर करती है या सरकार की तरफ से सपोर्ट मिलता है तो वह इस काम को आगे लेकर जाना चाहते हैं।
ये भी देखें – निवाड़ी : बच्चों ने कबाड़ से किया जुगाड़, बना डाला बैटरी वाला डीजे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’