मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम कूर्राहा में हाईटेंशन तार (11000 केवी) की लाइन लोगों के घरों के ऊपर से निकली हुई है। जिससे वहां के ग्रामीणों को रहने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एक बार यहाँ 11000 केवी की लाइन गिर गई थी और एक जगह 40 बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे सभी लोगों को करंट लगने से बच तो गया लेकिन सब बेहोस हो गए थे। शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हुई बल्कि फिर से उसी तार को जोड़ दिया गया।
ये भी देखें – भदोही : बिजली नहीं पर आता है हज़ारों का बिल
लोगों का आरोप है कि यह मुसलमान बस्ती है इसीलिए यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती है। इस तार से एक लड़के को ऐसा करंट लगा था कि उसको आज तक उसका निशान बना हुआ है। 1 साल तक उसका इलाज चला लेकिन अभी वह ठीक नहीं हुआ। चाहे जितना पैसा लग जाए पर यह हाईटेंशन लाइट निकल जाए क्योंकि यह सिर्फ खतरे की घंटी है और कुछ नहीं।
सरपंच के अनुसार उन्होंने काफी बार लिख कर दिया है लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। जब इस बारे में छतरपुर जिले के अधिकारी कार्यपालन अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि इसका एक नियम है अगर लोग अपने ही बजट से उसको निकलवाना चाहते हैं तो हम लोग सर्वे करके उसको निकलवा सकते हैं लेकिन अगर उसकी लेंथ बढ़वाना है तो उसका बजट होगा उसके बाद वहां की लेंथ बढ़ जाएगी।
ये भी देखें –
प्रयागराज: आदिवासी समुदाय को क्या विरासत में मिली है पानी की गम्भीर समस्या?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’