जिला छतरपुर ब्लॉक लवकुश नगर की ग्राम चंदला में एक महिला जिसका नाम हल्की बाई है वह अपने मकान की को शिकायत करने के लिए तहसीलदार के पास पहुंची तहसीलदार ने उसकी बात न सुनी यहां वहां भटकाती रहे
जब उस महिला ने वहां पर 10 रूप से चक्कर लगाती रही और 1 दिन हद हो गई तो उस महिला ने वहां पर शिकायत करने की कोशिश की तो तहसीलदार ने गुस्से में आकर उस महिला को थप्पड़ मार दिया जिससे महिला वहां पर बेहोश हो गई महिला के घर वालों ने उसे अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे सलाह दी कि आप लोग बाहर जाकर शिकायत करें तभी आप लोगों की सुनवाई होगीछतरपुर: सड़क निर्माण न होने से डेढ़ सौ लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे
महिला का आरोप है कि हम लोग चंदला में कहां काफी जगह शिकायत कर रहे थे लेकिन हम गरीब है इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसीलिए हम छतरपुर में हाय हैं कलेक्टर साहब के पास कि शायद हमारी सुनवाई हो जाए महिला का आरोप है कि एक तो हमारी सुनवाई नहीं होती और हम 10 दिन से भटक रहे थे बल्कि हमारी सुनवाई की वजह हमें तहसीलदार ने थप्पड़ मार दियातू वही तहसीलदार का कहना है कि उसका पट्टा निरस्त हो गया था हम लोग उसको काफी बार समझा रहे थे फिर भी उसका पति और महिला जबरन यहां पर घुसी चले आ रहे थे
हमारी एक महिला तहसीलदार है उन्होंने उन्हें हटाने की कोशिश की और वह नहीं हटी तो वह वहीं गिर गई तहसीलदार अपनी सफाई में कह रहे हैं कि मैंने महिला को थप्पड़ नहीं मारा लेकिन डॉक्टरों की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला को थप्पड़ मारा महिला वहीं बेहोश हो गई जिसे अस्पताल में ले जाया गया डॉक्टरों की सलाह पर महिला छतरपुर शिकायत करने आई जिसकी यहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई बस आश्वासन मिल गया है कि जांच की जाएगी उसके बाद कार्रवाई की जाएगी