खबर लहरिया खेल छतरपुर: बड़ा मलहरा और नौगांव के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच, देखिए कौन हुआ विजेता

छतरपुर: बड़ा मलहरा और नौगांव के बीच हुआ रोमांचक क्रिकेट मैच, देखिए कौन हुआ विजेता

थाना सटई, एसपीएल रोमांचक क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आखरी मैच फाइनल मुकाबला बड़ा मलहरा और नौगांव के बीच खेला गया ।जिसमें बड़ा मलहरा विजेता रही।

नगर सटई में एस पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौगांव और बड़ा मलहरा के बीच खेला गया जो बहुत ही रोमांचित रहा ।पहले टॉस जीतकर नौगांव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

जिसमें योगेंद्र राजा ने 40 रनों का और अमन ने 41 रनों का योगदान दिया ।जिनके सहयोग से नौगांव टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन का लक्ष्य रखा।स्कोर का पीछा करते हुए बड़ा मलहरा टीम की तरफ से राहुल तिवारी ने 91 रन ,प्रिंस ने 35 रन, हरि माधव 25 रानो के स्कोर की मदद से महज 18 ओवरों मैं छह विकेट से रोमांचक क्रिकेट मैच मुकाबला जीत लिया ।पन्ना में क्रिकेट टूर्नामेंट का रोमांचक मुकाबला

फाइनल मैच को देखने सैकड़ों की तादाद में लोग देखने आए ।मुख्य अतिथि के तौर पर सटई थाना एस आई श्री दीपक सिंह यादव ,कपिल मोर उपयंत्री ,खूबचंद पटेल, राजेश शर्मा ,संतोष बडोरिया द्वारा विजेता उपविजिता टीम को विजेता कप के साथ सहयोग राशि प्रदान की गई।

साथ ही एस पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी जिसमें सनम रैकवार,जावेद अहमद, किशन जॉन्टी, और इसत्याक खान का अतिथियों द्वारा इस टूर्नामेंट को सफल बनाने का आभार प्रकट किया।और आगामी वर्षो मैं ऐसे ही टूर्नामेंट का आयोजन करते रहना का हर संभव सहयोग करने का वादा भी किया।

विजेता रोहित शर्मा का कहना है की बहुत बढ़िया लग रहा है हर साल के तरह इस साल भीटूर्नामेंट खेला को ऑर्गनाइस किया गया था जिसमे इस साल हमने जित हासिल की पिछले वर्ष हम फाइनल नहीं जित पाए है कमेटी का अच्छा सहयोग रहता है हमारे साथ काफी सहयोग रहता है और साथ ही इतना अच्छा व्यवस्था बनाने रहते है की हमे बिलकुल दिकत नहीं होती इस चीज के लिए राजेश शर्मा कोच का कहना है की मैं एक खिलाड़ी खुद रहा हु तो मुझ से ज़्यादा ख़ुशी किसी को नहीं हो सकती है ये बात हम अपने ह्रदय से बोल रहे है बहुत अच्छा दोनों टीमों ने प्रयास किया