खबर लहरिया जवानी दीवानी बांदा: कालिंजर महोत्सव में कागज़ की ड्रेस बनी आकर्षण

बांदा: कालिंजर महोत्सव में कागज़ की ड्रेस बनी आकर्षण

जिला बांदा ब्लाक नरैनी कस्बा कस्बा कालिंजर जहां पर संस्कृति कार्यक्रम मेला महोत्सव के नाम से शुरू है 21 फरवरी 2020 से तरह-तरह के कार्यक्रम है 24 फरवरी 2020 तक रहेगा यहाँ मेला महोत्सव में क्रम  जैसे कि आज दिनांक 22 जनवरी 2020 को बच्चों ने अपनी-अपनी कलाम दिखाए हैं जैसे कि करतल कन्या प्राथमिक विद्यालय के छात्राओं ने नई पहल शुरुआत की है जो देखने को मिली है इसमें सभी छात्रों ने कागजो से अपनी ड्रेस बनाई जो देखने में बहुत सुन्दर लग रहा था इसमें अपने सभी तैयारियां के साथ आये थे ये लोग पहली बार ऐसा कार्यक्रम किया है जो इन्हे बहुत उत्साह था और खुश नजर आ रहे थे

जो बच्चियां फैशन शो में मॉर्निंग कर रही थी उन बच्चों का कहना है कि पहले तो हम फैशन शो के बारे में जानते भी नहीं थे हमारे स्कूल के थ्रू हमें बताया गया है और आज हम 22 फरवरी 2020 को कैलेंडर महोत्सव में अपना शो दिखाया है जिससे हमें भी अच्छा लगा है और साहित्य देखने वालों को भी हमारा अच्छा होगा क्योंकि हम लोग अखबार के कपड़े पहन के फैशन शो किया है जैसे पेपर को छोटे, छोटे टुकड़े काट कर फेभी कॉल लगा कर अपने अपना कपडा बनाया जिसमे फ्रॉक और लहंगा साड़ी और भी तरह तरह के कपडे थे हमे बहुत अच्छा लगा बहुत लोग की भीड़ थी हमे ये एक मौका मिला हम बहुत खुश हैकालिंजर मेला की व्यवस्था पस्त, पानी तक को तरसे लोग

जो हंस के अध्यापक ने उनका कहना है कि 8 दिन पहले हमें बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहां से सूचना मिली थी कि आपके विद्यालय से ही बच्चों को फैशन शो करना है हमने दिमाग लगाया कि ऐसा कैसे कर सकते हैं तो सब मिल बांट के अखबार इकट्ठा किया और फेसबुक से बोरियों में चिपकाया जैसे लहंगा चुनरी जैसे आइटम तरह-तरह के बनाया और आज हम में लम्हों में वही कार्यक्रम दिखाया है जो हमने पहली बार ही फैशन शो बच्चों को सिखाया है