मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नारायण बाग पहाड़िया वार्ड नंबर 15 से 30 में कल रात 17 जनवरी को अचानक से बिजली गिरने की वजह से वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों का आरोप है कि उनके यहां कल 4:00 बजे अचानक से बिजली गिर गयी। लोगों ने 4 माह पहले भी इसकी शिकायत की थी लेकिन विद्युत विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
ये भी देखें – ललितपुर : मजदूरों के घरों में आये लाखों रुपए के बिजली बिल
कल अचानक से बिजली गिरने से सड़क पर भी करंट आ गया और कम से कम 200 घरों की लाइट चली गई। विद्युत विभाग में भी यह लोग शिकायत करने गए। उन लोगों ने 1 दिन का आश्वासन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गयी फिर भी कुछ नहीं हुआ। इसके अलावा सुबह से तीन-चार बकरियों को भी करंट लग चुका है। इसके बाद आक्रोश में आकर लोगों ने काफी हंगामा भी किया और लाइट सही कराने की मांग की।
जब हमने इस बारे में विद्युत विभाग के अधिकारी रिंकू मिश्रा से बात की तो उन्होंने एक दिन आश्वाशन दिया और कुछ नहीं कहा।
ये भी देखें – सीतामढ़ी: पांच सालों से खंभे पर लटकी बिजली का तार
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)