छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में आज लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। बताया गया कि यह टेस्ट जिला कलेक्टर के निर्देश के अनुसार किये जा रहे हैं। अस्पताल के गेट के बाहर लोग बैठकर टेस्ट करवा रहे हैं और यह टेस्ट बिल्कुल निःशुल्क किया जा रहा है।
यह भी देखा गया कि लोगों में टेस्ट को लेकर काफ़ी डर भी है। उन्हें भय है कि कहीं टेस्ट कराने से उन्हें कोरोना न हो जाये। यही वजह है कि कुछ लोग टेस्ट नहीं करा रहे हैं। टेस्ट के बाद दो दिन में रिपोर्ट आ जाती है। जो पॉजिटिव पाया जाता है उसे जिला अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती करा दिया जाता है। नियमों का पालन करते हुए मरीजों की देखभाल भी की जाती है।
ये भी देखें – कोरोना रोकने में मददगार फेस मास्क से नहीं कोई खतरा,नहीं होता बैक्टीरियल इनफेक्शन | Fact Check
जानकारी के अनुसार, सुबह से लेकर अभी तक 98 टेस्ट हो चुके हैं। यह शाम तक ऐसी ही चलता रहेगा। जब तक टारगेट पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों के टेस्ट किये जायेंगे। वहीं जो लोग जिला अस्पताल में टेस्ट नहीं करवाएंगे उनके घर जाकर टेस्ट करने का आदेश दिया गया है।
ये भी देखें – चित्रकूट: वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं, गाँव की ज़मीनी हकीकत
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)