Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana: जिला छपरा के गांव मदारपुर के रहने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें इंद्रा आवास योजना (जिसे पीएम आवास योजना भी कहा जाता है) के तहत घर बनाने के लिए 1.20 लाख की राशि मिलनी थी जोकि अब तक नहीं मिली। आगे बताया कि जिनके पहले से पक्के माकन है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। वे लोग कई बार फॉर्म भी भर चुके हैं लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इनकी मांग है कि इन्हें प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द राशि दी जाए ताकि यह लोग भी अपना पक्का मकान बनवा सकें।
ये भी देखें – प्रयागराज: गांव में फ़ैल रहा कुपोषण का खतरा, कई बच्चों की मौत
यहाँ के मुखिया से जब बातचीत हुई तो उन्होंने बताया कि उन्हें मुखिया बने अभी 2 ही साल हुए हैं। उनके कार्यकाल में अब तक ऐसी कोई भी लिस्ट तैयार करने का आदेश नहीं आया है .जब ऊपर कार्यालय से आदेश आएगा तब वह लिस्ट बनाकर जिला कार्यलय भेजेंगे। वहीं बीडीओ ने मामले पर कोई भी जवाब देने से मना कर दिया।
ये भी देखें – हमीरपुर: चिकनपॉक्स से तीन बच्चों की मौत, गांव में फैली बीमारी
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’