छपरा जिले के ग्राम पंचायत नवादा के अंतर्गत आने वाले गांव कोरांव के लोगों का आरोप है कि उनके गांव में पानी की निकासी के लिए एक भी सोख्ता नहीं बना है जिसके चलते यहाँ लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। लोग बताते हैं कि उन्होंने अपने घर के सामने ही गड्ढे खोद रखे हैं जिसमें इस्तेमाल किया हुआ पानी इकठ्ठा होता रहता है। घर का सारा काम अधिकतर पानी से ही होता हैं और दिन में लगभग 4-5 बार पानी निकालना पड़ जाता हैं। इस गांव की आबादी 400 है और यह दलित बस्ती है।
ये भी देखें – महासमुंद जिले के गांवो में बिजली और पानी भी नहीं | Chhattisgarh Elections 2023
जब हमने गांव के मुखिया से बात की तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के कई वार्डों में जहां ज़रूरत थी वहां पर सोख्ता बनवा दिया गया है।आगे बताया कि कई वार्डों और गांव के लिए अभी प्रशासन से फंड नहीं आया है। जैसे ही फंड आ जायेगा, जल्द ही जितने गांव में सोख्ता नहीं बना हुआ वहां पर काम शुरू करवा दिया जायेगा।
ये भी देखें – झाँसी: जल टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर लोग
मशरक खंड समन्वयक, नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत नवादा इस.एल.डब्लू.एम ( सॉलिड एंड लिक्विड वास्ते मैनेजमेंट ) के अंतर्गत चयनित है और जैसे ही प्रशासन द्वारा फंड लागू किया जायेगा वैसे ही काम शुरू हो जायेगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’