छतरपुर जिले के ब्लॉक बड़ामलहरा के ग्रामीण ‘बड़ामलहरा’ को जिला बनाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारे यहां कोई सुविधाएँ नहीं हैं। हमें काम करने के लिए बाहर जाना पड़ता है, जिससे हमें काफी तकलीफ होती है। हर बार चुनाव में इन लोगों ने अपनी मांगों को रखा है, और इस बार भी वे अपनी मांगों को रख रहे हैं। लोगों ने कई बार इस विषय में मीटिंग की है और जिला प्रशासन को भी इस बारे में सूचना दी है। उन्होंने डीएम से भी यही अनुरोध किया है कि उनके गांव को जिला बना दिया जाए। लोगों का कहना है कि उनके गांव में काफी आबादी है और वह जिला बनाने लायक बन जाएगा।
ये भी देखें – बांदा की बदलती राजनीति। राजनीति, रस, राय
हमने इस बारे में छतरपुर जिले के डीएम संदीप से बात की। उन्होंने ऑफ कैमरे बताया कि लोगों की मांग बहुत दिनों से ज़ारी है। इन्होंने एक पत्र भी भेजा है जिसमें इन लोगों की मांग का ज़िक्र है। लोगों ने इस मुद्दे को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया है और चुनाव से पहले इस विषय पर निर्णय लेने की उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी देखें – महिलाएं ऐसा नहीं करेंगी तो कुलदेवता हो जाएंगे नाराज़ | बोलेंगे बुलवाएंगे
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’